पाकिस्तान ने फिर शुरू की ओछी हरकत, महिला वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान सना मीर ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

महिला विश्व कप 2025 (Women World Cup 2025) में एक विवाद सामने आ गया है, जब पाकिस्तान की पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सना मीर (Sana Mir) ने लाइव कमेंट्री में आजाद कश्मीर (Azad Kashmir) का जिक्र कर दिया. इस एक वाक्य ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों एवं अधिकारियों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. इस विवाद ने यह फिर याद दिलाया कि खेल और राजनीति अलग नहीं रहते विशेषकर ऐसे संवेदनशील मसलों पर.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे महिला विश्व कप मैच के दौरान, सना मीर ने बैटर नताशा परवैज के संदर्भ में कहा कि वह आजाद कश्मीर से आती हैं. इस टिप्पणी ने तुरंत विवाद को जन्म दिया क्योंकि आजाद कश्मीर शब्द राजनीतिक........

© Prabhat Khabar