Stock to Watch: IndiGo की ऑपरेशनल रिकवरी और PW के मजबूत नतीजे, निवेशकों की नजरें आज इन स्टॉक्स पर |
Stock to Watch: मंगलवार के कारोबार में PhysicsWallah, इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo), Siemens, ICICI Bank और L&T जैसे प्रमुख शेयरों पर बाजार की खास नजर रहेगी. सोमवार के बाजार बंद होने के बाद कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट घोषणाएं सामने आईं, जिनका प्रभाव आगामी सत्र में देखने को मिल सकता है.
PhysicsWallah ने अपने विभिन्न सहायक उपक्रमों में कुल लगभग 488 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. इसमें अधिकतम निवेश Penpencil Edu Services में किया जाएगा. कंपनी ने Utkarsh Classes & Edutech में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तीसरे चरण के अधिग्रहण को भी स्वीकृति दी है, जिसके बाद उसकी हिस्सेदारी 75.5 प्रतिशत हो जाएगी.
IndiGo ने 8 दिसंबर के लिए अपना संचालन अपडेट जारी किया, जिसमें........