Stock Market: बाजार खुला सपाट, लेकिन निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत, Nifty और Sensex की हल्की गिरावट |
Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती सत्र में हल्का गिरावट देखने को मिली, लेकिन निवेशकों का बाजार के प्रति आत्मविश्वास बरकरार रहा. अमेरिकी-अभारतीय संबंधों में सकारात्मक घटनाक्रम और आगामी GST 2.0 लॉन्च के कारण बाजार में निवेशकों का रुझान उत्साहजनक बना हुआ है. Nifty 50 ने 24,945.50 अंक पर शुरुआत की, जो 27.60 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. वहीं BSE Sensex 81,217.30 अंक पर खुला, जो 207.85 अंक या 0.26 प्रतिशत कम है.
बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा कि भारतीय बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ने का संकेत दे रहे हैं, खासकर IT शेयरों में सुधार देखने........