Simone Tata Death: नहीं रहीं रतन टाटा की मां, Lakme से Trent तक, सिमोन टाटा ने गढ़ी बिजनेस दुनिया में अपनी...

Simone Tata Death: टाटा समूह की वरिष्ठ हस्ती और प्रसिद्ध व्यवसायी सिमोन टाटा का शुक्रवार सुबह मुंबई में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं और अगस्त में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से भारतीय उद्योग जगत में गहरा शोक फैल गया है.सिमोन टाटा, रतन टाटा की सौतेली मां थीं.

उन्होंने 1955 में रतन टाटा के पिता, नेवल एच. टाटा से विवाह किया था. उस समय रतन टाटा और उनके भाई जमशेद टाटा अपनी किशोरावस्था में थे. विवाह के बाद सिमोन टाटा न सिर्फ टाटा परिवार का अहम हिस्सा बनीं, बल्कि अपने शांत स्वभाव, सरल जीवनशैली और मजबूत निर्णय क्षमता........

© Prabhat Khabar