8वें वेतन आयोग से किसे होगा बड़ा फायदा, जूनियर या सीनियर कर्मचारी? जानें पूरी बात |
8th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दे दी है. यह आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने की संभावना है. इसके बाद केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी, पेंशन, भत्तों और महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन किया जाएगा. इस फैसले से लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिनमें सेवारत कर्मचारी और रिटायर्ड पेंशनर्स शामिल हैं.
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तुरंत कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. सरकार ने अक्टूबर 2025 में जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया था कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जाएंगी. आमतौर पर वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में कुछ समय लगता है, क्योंकि पहले रिपोर्ट तैयार होती है, फिर उस पर सरकार की मंजूरी मिलती है. कैबिनेट ने कहा था “हर 10 साल में वेतन आयोग लागू किया जाता है और इसी परंपरा के अनुसार 8वें वेतन आयोग का प्रभाव 1 जनवरी........