अब बड़े खर्च भी होंगे आसान, QR पेमेंट्स को EMI में बदलने जा रहा है NPCI |
UPI QR Code Payments: ग्रोसरी बिल से लेकर मॉल में पसंदीदा टी-शर्ट की खरीदारी तक, आज अधिकांश लोग दैनिक लेन-देन के लिए QR आधारित UPI भुगतान का उपयोग करते हैं. लेकिन बड़े खर्चों के लिए, जिन्हें EMI में बदलना हो, QR-कोड पेमेंट अभी तक सीमित हैं. इस कमी को दूर करने के लिए, राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एक नई सुविधा पर काम कर रहा है. NPCI की नई पहल के तहत, UPI लेन-देन को सीधे इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट्स (EMIs) में बदला जा सकेगा. यह न केवल UPI भुगतान का दायरा बढ़ाएगा, बल्कि क्रेडिट लेंडिंग को भी आसान बनाएगा.
Economic Times के अनुसार, NPCI ने इस सुविधा को लागू करने के लिए फिनटेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है. इस नए फीचर के तहत,........