जूली हत्याकांड में फरार पति को बैरगाछी गांव से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित बैरगाछी गांव में 30 वर्षीय जूली देवी की हत्या के मामले में गांव में छिपकर रह रहे उसके पति सेवल पासवान को शनिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया गिरफ्तार नामजद हत्यारोपी पति 32 वर्षीय सेवल पासवान को आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है. गौरतलब है कि........

© Prabhat Khabar