Video: शादी में रसगुल्ले को लेकर बवाल, दूल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां, शादी टूटी |
Bihar News: बिहार के बोधगया के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह उस समय पूरी तरह बेकाबू हो गया, जब रसगुल्ला कम पड़ने पर दूल्हा–दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. यह घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि भोजन परोसने के दौरान मिठाई की कमी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. लात–घूंसे, कुर्सियां और जो भी हाथ लगा उससे दोनों ओर से हमला होने लगा. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और समारोह........