Election Express: किशनगंज चौपाल में SIR पर बवाल! जनता बोली- नेताओं के वादे झूठे तो क्यों दें वोट?

Kishanganj Assembly Election Express: प्रभात खबर ईलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को किशनगंज जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के रूईधासा मैदान में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसआईआर, ग्रामीण सड़कें सहित कई अन्य मुद्दों पर जनता ने नेताओं से सवाल किए. जनता ने जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र के बुनियादी मुद्दों को लेकर तीखे सवाल दागे. जनता के सवाल पर नेताओं के बीच मंच पर ही जमकर बहस हुई. कई बार जनप्रतिनिधि आपस में भी भिड़ते नजर आए.

चौपाल में समाज के सभी वर्गों और तबके के लोग शामिल हुए और उन्होंने बेबाकी से जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछे. एक युवा ने रमजान नदी के अस्तित्व को बचाने को लेकर सवाल किया तो नप अध्यक्ष ने बताया कि रमजान क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने व सौंदर्यीकरण करने के लिए कार्य किये जा रहे है. चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का आलम यह था कि बगल से गुजर रहे........

© Prabhat Khabar