Bihar News: बिहार में खुलेंगे पांच Gen-Z डाकघर, युवाओं को मिलेंगी ये खास सुविधाएं और बचत प्लान भी

Bihar News: राज्य के युवाओं को डाकघरों से जोड़ने और पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से बिहार में जल्द ही पांच जेनजी (Gen-Z) डाकघर खोले जाएंगे. ये डाकघर पूर्वी भाग, उत्तरी भाग और गया क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे. मार्च महीने तक भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दो-दो जेनजी डाकघर, जबकि गया में एक जेनजी डाकघर खोलने की योजना है.

जेनजी डाकघरों का मकसद युवाओं को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि वे पढ़ाई के साथ नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकें और प्रतियोगी........

© Prabhat Khabar