Ashutosh Rana: ‘डिजिटल मीडिया के 40% कंटेंट पर बिहार की छाप…’, युवाओं को आशुतोष राणा ने दिया खास संदेश

Ashutosh Rana: एक्टर आशुतोष राणा फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के सिलसिले में प्रभात खबर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान बिहार और युवा पर उन्होंने ढेर सारी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहारी का प्रेम उसकी मूल प्रकृति है. यहां के लोग जब प्रेम करते हैं, तो पूरी निष्ठा के साथ करते हैं. जीवन भर के लिए, जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी. लेकिन बिहारी से प्रेम करवा लेना आसान नहीं होता. युवाओं को समय के क्षण का, अन्न के कण का, धन के पण का और स्वयं के प्रण का आदर करना चाहिए.

आशुतोष 16 जनवरी को रिलीज हो रही एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पूरी स्टारकास्ट के साथ गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे थे. आशुतोष राणा के........

© Prabhat Khabar