पटना में झपटमारों ने ASP को बनाया निशाना, मोबाईल छिन रेलवे ट्रैक पर धकेला |
Bihar Crime News: पटना में झपटमारों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं डर रहे. ताजा मामला फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन का है. जहां झपटमारों ने बीएमपी-16 के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेम चंद्र सिंह को मोबाइल छीनने के बाद रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया. संयोग से उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना घटना जानलेवा साबित हो सकती थी.........