उधवा चौक पर लगा जाम, घंटों लगी रही वाहनों की कतार

उधवा. मिर्जाचौकी से फरक्का तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क, जो उधवा चौक होकर गुजरती है. बावजूद इसके उधवा चौक और आसपास के इलाकों में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. वाहनाें के दबाव के कारण आम की समस्या आम होती जा रही है. उधवा चौक से होकर प्रतिदिन सैकड़ों डीजल इंजन ऑटो, पेट्रोल इंजन ऑटो, बैटरी चालित टोटो, निजी वाहन, जुगाड़ गाड़ियां, ट्रैक्टर सहित मालवाहक वाहनों का आवागमन हो रहा है. इसके कारण चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह........

© Prabhat Khabar