नदी की सतह से टकरायी नाव, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान |
तालझारी
महाराजपुर गंगा घाट के समीप सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक नाव गंगा नदी की सतह से टकरा गयी. बताया गया कि गदाई दियारा से महाराजपुर की ओर आ रही इस नाव में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे. जैसे ही नाव घाट से कुछ दूरी पर पहुंची, पानी की गहराई कम होने के कारण वह नदी के तल में टकरा गयी........