Women Employment : महिला रोजगार में दोगुनी वृद्धि |
Women Employment : सात साल में देश में नौकरी करने वाली महिलाओं की संख्या 2023-24 में दोगुनी होकर 40.3 प्रतिशत हो जाना एक बड़ी उपलब्धि है. जबकि 2017-18 में यह 22 प्रतिशत थी. इसी अवधि में महिलाओं की बेरोजगारी दर भी 5.6 प्रतिशत से घटकर 3.2 फीसदी रह गयी, जो उनके लिए रोजगार के अवसरों में सकारात्मक वृद्धि को दर्शाती है. यह बदलाव ग्रामीण भारत में और भी महत्वपूर्ण है, जहां महिला रोजगार में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि शहरी क्षेत्र में इसी अवधि में महिला रोजगार में 43 फीसदी की वृद्धि देखी गयी........