Israel-Iran ceasefire: जरूरी था इस्राइल-ईरान के बीच युद्धविराम |
Israel-Iran ceasefire: इस्राइल-ईरान के बीच 10 दिनों से अधिक समय से चल रहे युद्ध पर फिलहाल विराम लग चुका है. इस बात की घोषणा स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. जब से ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, उनका उद्देश्य दुनिया में शांति बहाली रह गया है.
इसी कारण उन्होंने 24 घंटे के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध, हमास-इस्राइल युद्ध रुकवाने की बात कही. कहीं न कहीं उनके भीतर यह इच्छा भी नजर आती है कि दुनिया उन्हें शांति का दूत माने. जहां तक ईरान पर हमले की बात है, तो उन्होंने ईरान को साठ दिन का समय दिया था और कहा था कि इन साठ दिनों के भीतर वह अमेरिका से बातचीत करे और पूरी तरह आश्वासन दे कि वह परमाणु हथियार नहीं बनायेगा. उसका यह आश्वासन संतोषजनक होना चाहिए. परंतु ईरान ऐसा करने की बजाय यूरेनियम संवर्धन में जुटा रहा.
दोनों के बीच टकराव का एक कारण यह है कि ईरान इस्राइल के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करता है. पहले अरब देश भी इस्राइल को मान्यता नहीं देते थे, पर धीरे-धीरे अरबों ने इस्राइल के अस्तित्व को स्वीकार कर लिया. सात अक्तूबर, 2023 को जब हमास ने इस्राइल पर हमला बोला था- जो कि पूरी तरह आतंकी घटना थी, तभी से हमास, हिज्बुल्लाह और हूती विद्रोही लगातार इस्राइल पर हमला कर रहे हैं. इन तीनों संगठनों को ईरान का साथ मिल रहा है. एक प्रकार से ईरान इस्राइल के साथ परोक्ष युद्ध तभी से लड़ रहा है. हालांकि लड़ाई की शुरुआत इस्राइल द्वारा ईरान पर हमले से हुई. इस्राइल का कहना है कि ईरान ने 60 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन कर लिया है और अब वह........