Educate Girls: घर-घर जाकर 20 लाख बेटियों को स्कूल भेजा, भारत की इस संस्था ने जीता रेमन मैग्सेसे; पढ़िए पूरी कहानी |
Educate Girls: भारत की गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स को एशिया के नोबेल माने जाने वाले प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान भारत की लाखों वंचित बालिकाओं की शिक्षा और उनके जीवन में असाधारण परिवर्तन लाने के लिए दिया गया है. एजुकेट गर्ल्स यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय संस्था बनकर देश के लिए गौरव लाई है. इसी माह सात नवंबर को मनीला में आयोजित भव्य समारोह में संस्था ने यह सम्मान अपने 55 हजार से अधिक टीम बालिका वॉलंटियर्स को समर्पित किया. ये वॉलंटियर्स अक्सर खुद संघर्षरत परिवारों से आते हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के 30 हजार से अधिक गांवों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, ताकि कोई भी लड़की निरक्षर न रहे.
ये भी पढ़ें: