Bhagwat: पटना के लोग जिंदादिल, मेजबानी व ऊर्जा बेजोड़, Actor Arshad बोले- लिट्टी चोखा का फैन बन गया हूं..


Bhagwat: मुन्नाभाई के सर्किट के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) और निर्देशक अक्षय शेरे (Akshay Shere) अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म भागवत चैप्टर 1 राक्षस (Bhagwat Chapter 1: Rakshas) के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुंचे. दोनों ने फिल्म से जुड़े रोचक किस्से साझा किए. अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि ‘भागवत’ सत्य घटनाओं पर आधारित एक ऐसी कथा है जो सही और गलत, सत्य और भ्रम के बीच की बारीक लकीर को टटोलती है. यह रोमांचक फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. पढ़ें हिमांशु देव के साथ हुई बातचीत के अंश.

सवाल: पटना में आपका यह दौरा कैसा रहा? यहां की संस्कृति और खान-पान का अनुभव कैसा रहा?
– पटना आकर अद्भुत अनुभव मिला. यहां के लोगों की मेजबानी और ऊर्जा सच में बेजोड़ है. मुंबई के ट्रैफिक की तुलना में यहां की ट्रैफिक भी ठीक लगी, यह एक राहत थी. सड़कों पर खाने के स्टॉल देखे, लोग मजे से बैठ कर खा रहे थे. मैंने सोचा. यार, बड़े मस्त लोग हैं, जिंदगी अच्छी जी रहे हैं. मैंने भी लिट्टी चोखा का स्वाद लिया. अब तो मैं भी इसका फैन बन गया हूं.

सवाल: फिल्म का कॉन्सेप्ट क्या है, और यह आपकी पिछली फिल्मों से कैसे अलग है,........

© Prabhat Khabar