50 Days Bisaahee in Cinema: बेगुसराय के अभिनव ठाकुर की फिल्म 50 दिन पार, अब भी सिनेमाघरों में धमाकेदार रन |
Film Bisaahee: बेगुसराय जिले के फिल्म निर्देशक अभिनव ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म बिसाही को लेकर चर्चा में हैं. बिना बड़े स्टार, बिना भारी बजट और बिना किसी प्रमोशन के भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनायी है. बता दें कि, बिसाही ने 50 दिन से अधिक सिनेमाघरों में पूरे कर लिए हैं और अब भी अपने 9वें सप्ताह में चुनिंदा थिएटर्स में मजबूती से चल रही है. यह फिल्म डायन-बिसाही जैसी अमानवीय कुप्रथा पर बनी है, जो आज भी देश के कई इलाकों में महिलाओं की जिंदगी तबाह कर रही है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी दर्शकों के दिलों को गहरी चोट देती है. फिल्म को बिहार, झारखंड, यूपी, मुंबई से लेकर देश के कई राज्यों में अद्भुत प्यार मिल रहा है. अभिनव बताते हैं कि एनजीओ, विश्वविद्यालय और महिला सुरक्षा संगठन इसे जागरूकता अभियान का हिस्सा बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: